रितिक रोशन निकले सलमान से भी आगे, साइन की 550 करोड़ की डील

0

रितिक रोशन भले ही कम फिल्में करते हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों का प्रदर्शन अच्छा रहता है। उनकी पिछली चार फिल्में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011), अग्निपथ (2012), कृष 3 (2013) और बैंग बैंग (2014) न केवल अलग-अलग जॉनर की मूवी थी बल्कि दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया। यही कारण है कि उनकी अगली 6 फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स के बदले में रितिक को 550 करोड़ रुपये मिलेंगे। रितिक ने यह डील साइन कर ली है। यह डील अगले वर्ष से आरंभ होगी।

इसे भी पढ़िए :  'दबंग खान' का नया आशियाना, गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ नए घर में होंगे शिफ्ट

अगले वर्ष रितिक की ‘काबिल’ प्रदर्शित होगी जिसके सैटेलाइट राइट्स 45 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं। इस डील ने साबित किया कि रितिक बॉक्स ऑफिस के मजबूत सितारे हैं।

इसे भी पढ़िए :  दबंग-3 में सलमान के साथ नज़र आ सकती है बॉलिवुड की ये बड़ी हिरोइन

गौरतलब है कि सलमान खान, अजय देवगन और वरुण धवन भी इस तरह की डील कर चुके हैं। जहां सलमान को 500 करोड़ रुपये मिले हैं वहीं वरुण को 300 करोड़। रितिक अब सलमान से भी इस मामले में आगे निकल गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  अजय देवगन VS करण जौहर: केआरके ने कहा, अजय मेरा इस्तेमाल बलि के बकरे की तरह कर रहे