ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म काबिल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में ऋतिक के साथ उनके अपोजिट लीड रोल में यामी गोतम हैं, ट्रेलर में इन दोनो की जोड़ी खासा कमाल दिखा रही है, हालांकि इससे पहले जो ट्रेलर आया था उसमें ऋतिक नहीं थे, केवल उनकी आवाज सुनाई दी थी। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म की कहानी से जो आइडिया निकल कर आ रहा है उस हिसाब से फिल्म एक ब्लाइंड लव स्टोरी होगी।
इस कहानी में ट्विस्ट फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम की मौत के बाद आएगा। ट्रेलर में ऋतिक और यामी काफी इंप्रेसिव लग रही है। दोनों ने ब्लाइंड किरदार निभाया है जो एक दूसरे से प्यार करते हैं। ट्रेलर में दोनों की जिंदगी का एक छोटा सा सफर दिखाया है। फिल्म में विलेन के किरदार में रौनित रॉय और रोहित रॉय हैं। विलेन बने रौनित केवल एक सीन में दिखाई दिए हैं। लेकिन ट्रेलर में उनकी प्रेसेंस दिख रही है।
अगली स्लाइड में देखें काबिल का ट्रेलर।