रितिक रोशन और यामी गौतम की आने वाली रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘काबिल’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। पहले ट्रेलर में आपने रितिक और यामी की जिंदगी में आनेवाली मुश्किलों से पहले उनकी हैपी लाइफ की झलकियां देखी हैं, लेकिन इस ट्रेलर में आपको दिखेगा बदला। ‘बदला’ जो रितिक के अंदर आग की तरह फूट रहा है, जिसे लेने के लिए वह कुछ भी कर सकता है।
इस रोमांटिक थ्रिलर में रोहण भटनागर (रितिक रोशन) की कहानी है, जो देख नहीं सकता। उसे यामी गौतम से प्यार हो जाता है और वह भी देख नहीं सकतीं। एक दुखद हादसा से पहले इनकी लाइफ में बस खुशियां ही खुशियां हैं। आंखों से लाचार रितिक किस तरह से अपने दुश्मनों से बदला लेता है और लाचार सिस्टम के सामने एक उदाहरण पेश करता है, फिल्म इसी मुद्दे पर बेस्ड है। फिल्म में रियल लाइफ भाइयों रॉनित रॉय और रोहित रॉय विलन के किरदार में नज़र आएंगे।
अगली स्लाइड में देखिए इस मूवी का दूसरा ट्रेलर।
































































