‘जग्गा जासूस’ का ट्रेलर रिलीज़, ब्रेकअप के बाद पहली बार दिखेगी रणबीर-कैटरीना की जोड़ी

0
जग्गा जासूस

फिल्म का पोस्टर रिलीज़ होने के ठीक एक दिन बाद रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासू’ का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

यूटीवी मोशन पिक्चर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस ट्रेलर को शेयर किया है। ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा यूटीवी मोशन ने लिखा है ‘अपने परिवार के साथ जग्गा की दुनिया में एंट्री कीजिए।’
ट्रेलर देखते हुए आपको रणबीर की ‘बर्फी’ और रणबीर और कटरीन की ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ की भी याद आएगी। ट्रेलर की शुरुआत में रणबीर कपूर बच्चों की तरह अपने मुंह से एक म्यूजिक बजाते नजर आएंगे। ट्रेलर में दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस ट्रेलर की खास बात ये है कि ट्रेलर में कोई डायलॉग डिलेवरी नहीं दिखाई गई। पूरे ट्रेलर में बस बैकग्राऊंड म्यूजिक ही आपको सुनाई देगा।

इसे भी पढ़िए :  अब दूसरी भाभी जी भी शो छोड़ने की तैयारी में, जानिए क्या है वजह

 

आपको बता दें कि ब्रेकअप के बाद इस जोड़ी की ये पहली फिल्म है। इससे पहले ये जोड़ी ‘राजनीति’ और ‘अजब प्रेम की गज़ब कहानी’ में दिखाई दी थी। जिसमें दोनों को काफी पसंद किया गया था। अब फैंस फिर से इन जोड़ी को देखने के लिए बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। अब देखते हैं ये जोड़ी फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है। फिल्म 7 अप्रेल 2017 को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़िए :  इस फिल्म में कैट के साथ एक बार फिर रोमांस करेंगे सलमान