शाहरुख खान की फिल्म रईस 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। जिसके के प्रमोशन के लिए वह ट्रेन से सफर कर रहे हैं। ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंच पाए, और अपनी मूवी के प्रमोट कर पाए। इसलिए वह मुंबई से दिल्ली हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचे है। जिसके चलते स्टेशन पर हजारों प्रशंसको की भीड़ लग गई। यह फिल्म गुजरात के शराब माफिया और गैंगस्टर अब्दुल लतीफ के जीवन पर आधारित है। हालांकि शाहरुख और फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया इससे इनकार कर रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और माहिरा खान भी अहम भूमिकाओं में हैं।
रईस के डायलॉग काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। इनमें ‘अम्मीजान कहती थी कि कोई धंधा छोटा नहीं होता’, ‘बैटरी नहीं बोलने का’ और ‘आ रहा हूं मैं’ प्रमुख हैं। यह फिल्म कई महीनों की देरी से रीलीज हो रही है। पहले यह 2016 में र्इद पर आनी थी लेकिन बाद में इसे आगे खिसका दिया गया। रईस के ट्रेलर को चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस पर कई स्पूफ भी बने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी यह स्पूफ बनाया गया है।
देखिए इस वीडियो में स्पूफ की झलक।