दिल्ली: एम्स का डॉक्टर बताकर मरीजों से वसूलता था मोटी रकम

0
सफदरजंग अस्पताल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी डॉक्टर का नाम अविनाश आनंद है। यह खुद को एम्स के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट का डॉक्टर बता कर सफदरजंग अस्पताल में एक मरीज का इलाज़ करवाने आया था।

एम्स और सफदजंग में भर्ती कराने और इलाज कराने के नाम पर वह लोगों से मोटी रकम वसूलता था। वहीं, एम्स में बताता था कि वह सफदरजंग में हड्डी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर है। उसने दोनों अस्पतालों की फर्जी मुहर और स्टैंप बनवा रखी थी। इस आधार पर वह मरीजों के फर्जी रेफरल डॉक्यूमेंट बनाकर उन्हें भर्ती कराता था।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली-एनसीआर में बारिश बनी राहत और आफत

पिछले दिनों इस फर्जी डाक्टर ने 15 हजार रूपये लेकर एक मरीज को हड्डी रोग विभाग में भर्ती कराया था। इसने बताया था कि ये एम्स का मरीज है और उसे यहां रेफर किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  राज और उद्धव ठाकरे ने दिए ऐसे बयान जो पीएम मोदी को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा

इसके बाद उस मरीज को वार्ड 27 में 20 नम्बर का बेड दे दिया गया। जबकि हड्डी रोग विभाग एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. बलविंदर सिंह को कुछ संदेह हुआ क्योंकि वह एम्स के आॅर्थोपेडिक विभाग के सभी डाॅक्टरों से परिचित थे।

इसे भी पढ़िए :  'सैंटा' बनी राधे मां, ऐसे मिटा रही हैं लोगों की सर्दी

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse