गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह गाजियाबाद में रहते हैं और इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बीजेपी ने पंकज सिंह को टिकट दिया जरूर लेकिन ग्रेटर नोएडा से दिया। हालांकि पार्टी से जुड़े कुछ सूत्रों का ये भी कहना है कि पंकज सिंह की इच्छा साहिबाबाद से चुनाव लड़ने की थी।
इस बारे में पंकज सिंह का जब बयान सामने आया..तो उन्होंने कहा कि –
यह मेरा सौभाग्य है कि भाजपा नेतृत्व ने मुझे नोएडा विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है। क्षेत्र के सब लोगों को साथ लेकर चलूंगा और ईमानदारी से बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करूंगा।
ये बातें रविवार को प्रत्याशी घोषित होने के बाद पंकज सिंह ने अमर उजाला से साझा कीं। उन्होंने कहा कि नोएडा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है, उस गौरव को और आगे बढ़ाने का मौका यदि नोएडा की जनता ने दिया तो निश्चित ही खुद को भाग्यशाली मानूंगा।
पहली बार चुनाव लड़ रहे पंकज सिंह ने बताया कि वह 16 साल से प्रदेश की राजनीति में हैं। तीन बार से लगातार प्रदेश भाजपा का महासचिव हूं।
केंद्रीय नेतृत्व ने 2007 में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था, तब विनम्रता से भाजपा नेतृत्व से आग्रह किया था कि उन्हें कार्यकर्ता के रूप में काम करने का मौका दिया जाए। पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी थी, उसे निभाता आ रहा हूं।