इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल‘ का एक और गाना रिलीज़ हो गया है। ये फिल्म कभी इंटीमेट सीन्स को लेकर तो कभी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है। उम्मीद की जा रही है कि ‘break up party’ इस साल का पार्टी एंथम होगा। गाने में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर फूल पार्टी मूड में ज़बरदस्त बीट्स पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस गाने के बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य तो वहीं अरिजित सिंह, जोनिता गांधी, बादशाह और नाकाश अज़ीज़ ने अपनी आवाज़ दी है। ये सुनने और देखने के बाद हम दावे से कह सकते हैं कि ये गाना सुनकर आप डांस करने से खुद क्कों रोक नहीं पाएंगे। अगर किसी का दिल टूटा हो तो ये गाना ज़रूर देखें, क्योंकि जिस तरह अनुष्का और रणबीर अपने दिल टूटने का सेलिब्रेशन कर रहे हैं वाकई कबीले तारीफ है।
फिल्म 28 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो जाएगी।
अगले पेज पर देखिये यह गाना