विराट कोहली ने अनुष्का के साथ सगाई की खबरों पर लगाया विराम, कहा- हम सगाई करेंगे तो किसी से नहीं छुपाएंगे

0

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में लगातार उत्तराखंड में छुट्टी मना रहे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सगाई की खबरें चल रही हैं। इन खबरों के बीच विराट कोहली ने इस बात का खंडन करते हुए सगाई की अटकलों पर विराम लगा दिया है। शुक्रवार सुबह विराट ने ट्वीट कर कहा कि वह अभी अनुष्का के साथ सगाई नहीं करने जा रहे हैं और जब करेंगे तो किसी से छुपाएंगे नहीं।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई टेस्ट: भारत की शानदार जीत, टीम ने बनाए कई एतिहासिक रिकॉर्ड, कोहली बने मैन ऑफ द मैच

गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का 24 दिसंबर से ऋषिकेश के आनंदा होटल में ठहरे हुए हैं। इस बीच गुरुवार को बच्चन और अंबानी परिवार के भी वहां पहुंचने के बाद मीडिया में इस तरह की चर्चा तेज हो गई थी कि विराट और अनुष्का नए साल के अवसर पर सगाई करने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  IND vs ENG: पुणे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया, कोहली और जाधव ने जड़े शतक

विराट ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘हम सगाई नहीं कर रहे हैं और यदि करेंगे तो हम इसे छुपाएंगे नहीं।’

इसके बाद विराट ने एक और ट्वीट कर मीडिया को भी निशाने पर लिया और लिखा, ‘न्यूज चैनल्स अफवाह बेचने से बाज नहीं आएंगे और आपको कन्फ्यूज करते रहेंगे। इसलिए हम दुविधा को खत्म कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  एंटीगा टेस्ट: भारत को 323 रन की बढ़त, वेस्टइंडीज 243 रन पर ढेर,