देखिये इरफान खान के दिलचस्प अवतार, जो कभी नहीं देखे होंगे

0
इरफान खान

बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में ही अपनी अलग पहचान बनाने के बाद अब इरफान खान सोशल मीडिया के भी बादशाह बन गए हैं। और यहाँ भी उनका अंदाज़ एक दम निराला है। हाल ही में मेम्स की एक सीरीज़ सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हो रही है जिसमें इरफान हॉलीवुड की होटीज़ के साथ पोज़ करते नज़र आ रहे हैं इरफान खान की इन फोटोशोप्ड इमेजेस ने ट्विटर पर धूम मचा रखी है। आप भी देखिये इनमें से कुछ चुनिंद फोटोज़!

इसे भी पढ़िए :  दीपिका की इस फोटो ने मचाया बवाल