तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब कमल हासन भी राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गयी हैं । पिछले काफी समय से कमल हसन तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी में चल रहे विवादों के बीच खुद दोनों ही धड़ों से भिड़ते रहे हैं। यही वजह हैं कि उन्होंने राजनीति से जुड़ने के लिए केरल के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की। कमल हासन ने कहा कि मैंने केरल के सीएम से इस बारे में बातचीत की है। और मैं आगे और भी राजनीतिज्ञों से मिलता रहूंगा। उसके बाद ही फैसला लूंगा।

