बेंगलुरु छेड़छाड़ मामला: पीएम से बोले सलीम खान, नरेंद्र भाई उठायें कदम

0
सलीम खान

स्क्रिप्ट राइटर और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने बेंगलुरू में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ की घटना की निंदा की है। साथ ही पीएम मोदी से इस मामले में फौरन कदम उठाने का अनुरोध किया है।

सलीम खान ने ट्विटर पर लिखा है- “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई आप कहते हैं कि भारत के युवा देश को आगे ले जाएंगे। बेंगलुरू में युवाओं ने जो कुछ किया वह शर्मनाक है। ऐसी हरकतें हर जगह बार-बार हो रही है। हम भी कभी युवा थे, लेकिन ऐसी चीजें कभी नहीं हुईं।”

गौरतलब है कि बेंगलुरु में नववर्ष की पूर्व संध्या का जश्न मनाने आई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई और भद्दी फब्तियां कसी गईं। शहर के आलीशान इलाके में यह घटना ऐसे समय में हुई जब वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का दावा किया गया।

इसे भी पढ़िए :  यहां चाय के साथ मिलता है, 30 मिनट का फ्री इंटरनेट