लो आ गई चुनावों की डेटशीट, पढ़िए कब और कहां होंगे चुनाव

0

  • यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव होेगा
  • 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होेने हैं
  • 16 करोड़ वोटर करेंगे चुनाव का फैसला
  • 1 लाख 85 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे
  • हर परिवार को वोटर गाइड दिए जाएंगे
  • सभी पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में चुनाव होंगे।
  • कुल 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें 133 सीट SC के लिए रिजर्व हैं
  • 16 करोड़ से ज्यादा लोग चुनावों में हिस्सा ले रहे हैं
  • गोपनीयता बनाए रखने के लिए 30 इंच ऊंची स्टील और अन्य सामग्री से बनी छोटी केबिन का इस्तेमाल किया जाएगा
  • सभी वोटर्स को फोटो वाली वोटर स्लिप मिलेगी
  • कुछ पोलिंग बूथ मॉडल पोलिंग बूथ की तरह बनेंगे
  • बूथ पर वोटर्स के सहायता केंद्र बनाए जाएंगे
  • सभी बूथों पर वोटर्स को समझाने के लिए पोस्टर्स लगाए जाएंगे
  • ईवीएम पर उम्मीदवार की तस्वीर भी लगेगी
  • बैलेट पेपर पर भी उम्मीदवार की तस्वीर होगी
  • में 133 सुरक्षित सीटें होंगी
  • कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग पोलिंग बूथ बनेंगे
  • मतदान को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा
  • चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्रियों पर प्रतिबंध होगा
  • रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर रोक रहेगी
  • भारतीय नागरिक होने का शपथ पत्र देना होगा
  • गोवा में वोट डालने के बाद पर्ची भी मिलेगी
  • रात 10 बजे के बाद नहीं होगा लाउड स्पीकर का इस्तेमाल
  • गोवा और मणिपुर में उम्मीदवार 20 लाख रुपये ही खर्च कर सकते हैं
  • उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में 28 लाख होगी चुनाव में खर्च की सीमा
  • चेक के जरिए ही करना होगा भुगतान
  • पेड न्यूज पर भी आयोग की खास नजर रहेगी
  • 20 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा चेक या ड्राफ्ट से लेना होगा
  • सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ाने की कोशिश
  • मीडिया मॉनिटरिंग कमिटी ध्यान रखेगी कि किसी उम्मीदवार की पब्लिसिटी तो नहीं की जा रही है
  • सभी राज्यों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे
  • गोवा में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 14 जनवरी
  • गोवा में 4 फरवरी को होंगे विधानसभा के चुनाव
  • गोवा और पंजाब में एक ही चरण में चुनाव होगा
  • पंजाब में भी 4 फरवरी को ही चुनाव होगा
  • उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे
  • उत्तराखंड में 27 जनवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है
  • उत्तराखंड में 15 फरवरी, बुधवार को चुनाव कराए जाएंगे
  • मणिपुर में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा, पहले चरण में 38 क्षेत्रों में चुनाव होगा
  • मणिपुर में पहले चरण के चुनाव 4 मार्च को होंगे
  • UP में 403 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होगा
  • यूपी में पहले चरण का मतदान 73 सीटों पर 11 फरवरी को होगा
  • यूपी में दूसरे चरण में 67 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा
  • यूपी में तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होगा
  • UP में चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा
  • UP में पांचवे चरण में 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा
  • UP छठे फेज का चुनाव 4 मार्च को होगा
  • UP के सातवें और आखिरी फेज का चुनाव 8 मार्च को होगा
  • मतदान के बाद वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी
  • सारे राज्यों की काउंटिंग एक साथ होगी।
इसे भी पढ़िए :  एक और सरबजीत! सज़ा पूरी होने के बावजूद पाकिस्तानी जेल में सड़ रहा है ये हिंदुस्तानी