कपिल – सुनील मामला: अब शो में दिखेंगे ये तीन नए दिग्गज, पहला एपिसोड हुआ शूट

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में अपना शो परफॉर्म करके पूरी टीम के साथ वापस लौट रहे कपिल ने साथी चंदन और सुनील पर फ्लाइट के अंदर चिल्लाना और मारपीट करना शुरू कर दिया था। बाद में कपिल ने सोशल साइट ट्विटर के जरिए सुनील से माफी भी मांगी, लेकिन सुनील ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि इंसानियत सीखें और भगवान बनने की कोशिश न करें।

इसे भी पढ़िए :  जिम में फैन्स ने की ऐसी हरकत की आलिया भट्ट हो गईं गुस्से से लाल

एक तरफ जहां सुनील ने इस पूरे मामले में मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया था। वहीं कपिल ने फेसबुक पर अपने इस आपसी झगड़े को खुद कन्फर्म किया। कपिल के ट्वीट के जवाब में सुनील ने लिखा, ‘भाई जी, हां आपने मुझे बहुत आहत किया है। आपके साथ काम कर हमेशा कुछ नया सीखा। मैं बस एक सलाह देना चाहता हूं कि जानवरों के अलावा इंसानों की भी इज्जत करना शुरू करें। सब आपके जितने टैलंटेड नहीं हैं। लेकिन अगर सभी आपकी तरह टैलेंटेड होंगे तो आपकी कीमत कौन समझेगा।’

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों इस हिंदी टीवी एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर अमेरिकी भी रह गए हैरान

सुनील ने आगे लिखा, ‘अगर कोई आपको ठीक कर रहा है तो उस व्यक्ति को गाली न दें। उन महिलाओं के आगे गंदी भाषा का इस्तेमाल करने से बचें, जिन्हें आपके स्टारडम से कोई लेना देना नहीं है। वह केवल आपके साथ सफर कर रही हैं। मुझे यह अहसास दिलाने के लिए शुक्रिया कि यह आपका शो है और आपके पास पावर है कि आप कभी भी किसी को भी शो से बाहर कर सकते हैं। आप अपने क्षेत्र में बेस्ट हैं। लेकिन भगवान की तरह बर्ताव न करें। अपना ध्यान रखें, मैं आपकी सफलता और शोहरत के लिए कामना करता हूं।’

इसे भी पढ़िए :  भारत को विकासशील देशों की श्रेणी में रखे जाने पर अमिताभ को तकलीफ
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse