कपिल – सुनील मामला: अब शो में दिखेंगे ये तीन नए दिग्गज, पहला एपिसोड हुआ शूट

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

सुनील अपने पहले एपिसोड के शूटिंग का अनुभव बताते हुए कहते हैं’ ‘हमारा पहला एपिसोड बहुत बेहतरीन रहा। मेरी जानकारी में फिलहाल तो सुनील और चंदन शो को छोड़ चुके हैं, लेकिन शो की टीम के लोग यह भी संभावना जता रहे हैं कि शायद बात बन जाए और सुनील और चंदन फिर से शो में वापस आ जाएं।’

इसे भी पढ़िए :  दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता इंदर कुमार का हुआ निधन

सुनील पाल ने कहा, ‘कपिल मेरी बहुत इज्जत करता है और वह बार-बार कहता है कि मैं उसका गुरु हूं। रही बात उनके (कपिल-सुनील) आपसी मन-मुटाव की तो मुझे कुछ भी नहीं पता कि सुनील और कपिल के आपसी रिश्ते कैसे हैं। कपिल के शो के लोग एक परिवार की तरह हैं और परिवार में कभी-कभी ऐसा होता है कि भाई-भाई के विचार, मां-बेटे के विचार या फिर किसी भी परिवार वाले का मत मेल नहीं खाता, बस कुछ ऐसा ही यहां भी हुआ है। सुनील रूठ कर कहां जायेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसले की बॉलीवुड सितारों ने की प्रशंसा

झगड़े की बात पर सुनील कहते हैं, ‘सभी कलाकार हैं… हो सकता है कुछ लोगों ने सुनील और चंदन के कान भरे होंगे… इसलिए विचारों में मतभेद हो गया है। रही बात हमारी अगली शूटिंग डेट की तो अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है। हमारे द्वारा शूट किया गया एपिसोड पहले देखा जाएगा, जैसा भी उसका रिस्पॉन्स होगा उसी हिसाब से आगे की शूटिंग को तय किया जाएगा।,

इसे भी पढ़िए :  एक्शन से भरपूर, 'फोर्स-2' का ट्रेलर हुआ लॉंच

अगले पेज पर पढ़िए- क्यों हुआ था झगड़ा

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse