कपिल – सुनील मामला: अब शो में दिखेंगे ये तीन नए दिग्गज, पहला एपिसोड हुआ शूट

0
कपिल
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

‘द कपिल शर्मा शो’ में सुनील और चंदन को रिप्लेस करने के लिए तीन नए कलाकार शो में शामिल किए गए हैं। निर्माताओं ने सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव और एहसान कुरैशी के साथ शो के एक एपिसोड को शूट भी कर लिया है।सुनील पाल ने कहा कि फिलहाल उन्होंने एक एपिसोड शूट किया है और अब शो को देखने के बाद ही तय किया जाएगा कि आगे क्या करना हैं।

इसे भी पढ़िए :  प्रत्यूषा की शॉर्ट फिल्म की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक, 1 अप्रैल को होनी थी रिलीज

सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के सवाल पर सुनील पाल हंसते हुए कहते हैं’ ‘सारा मीडिया मुझे ऐसे पूछ रहा है, जैसे सुनील के शो छोड़ने का मैं ही जिम्मेदार हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अभी तक शो में मेरा कोई किरदार तय नहीं किया गया है। राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी और मुझे दो दिन पहले 21 मार्च को ही शूट करने के लिए बुलाया गया था। हम तीनों ने पहला एपिसोड स्टैंडप कॉमेडियन के तौर पर शूट किया है। जिसे कपिल शर्मा शो की टीम ने पसंद किया है। हमें अभी सिर्फ यह बताया गया है कि हम शो में बतौर स्टैंडप कॉमेडियन बार-बार अपने परफॉर्मेंस देंगे।’

इसे भी पढ़िए :  अरेस्ट होने के बाद खूब रोए सिंगर अभिजीत, डिलीट किए अभद्र ट्विट

अगले पेज पर पढ़िए – सुनील पाल को अपना गुरू मानते हैं कपिल?

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse