जुड़वा बच्चों के कुंवारे पिता बने करन जौहर, सेरोगेसी से एक बेटा और एक बेटी

0

फिल्म मेकर करन जौहर पिता बन गए हैं। अब उनके घर में भी जुड़वां बच्चों की किलकारिया सुनाई देंगी। इन बच्चों का जन्म 7 फरवरी को सरॉगसी की मदद से हुआ, लेकिन प्रिमच्योर डिलिवरी होने की वजह से इन्हें फिलहाल हॉस्पिटल में ही रखा गया है। जौहर के एक नज़दीकी दोस्त ने बताया कि हो सकता है इन नवजातों को दो सप्ताह और हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  मनसे की गुंडागर्दी, 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज़ पर तोड़फोड़ की धमकी

रविवार को अपने स्टेटमेंट में करन ने धन्यवाद देते हुए इसे मेडिकल साइंस का चमत्कार बताया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि शहर के सभी क्लिनिक में अब सिंगल पैरंट के लिए सरॉगसी पर रोक लगा दी गई है। करन ने डॉक्टर जतिन शाह को धन्यवाद देते हुए कहा है, ‘आपके गाइडेंस और सपॉर्ट तथा इस शानदार और उत्साह भरे पूरे सफर के दौरान एक फैमिली मेंबर की तरह साथ रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद डॉक्टर जतिन।’

डॉक्टर जतिन ने करन की इस खुशी में शामिल होते हुए कहा, ‘मैं करन के लिए काफी खुश हूं।’ हाल ही में रिलीज की गई आत्मकथा ‘ऐन अनसूटेबल बॉय’ में करन ने एक बच्चा गोद लेने या फिर सरॉगसी के जरिए बच्चे के बाप बनने की ख्वाहिश सामने रखी थी।

इसे भी पढ़िए :  भारत के सामने पाक ने टेके घुटने, भारतीय फिल्मों से हटाया बैन