बेबो को ‘बेबी बंप’ के साथ फोटो शूट कराने से एतराज

0

बॉलीवुड की जीरो फीगर गर्ल करीना कपूर खान जल्द ही एक बेटे की मां बनने वाली हैं। इस समय सैफरीना अपने पटौदी हाउस में छुट्टियां मना रहे हैं। ऐसे में करीना काफी इहतियाद बरत रही हैं कि कोई अजनबी उनकी तस्वीरें क्लिक नहीं कर सके। खासतौर पर करीना को डर है कि बेबी बंप के साथ उनकी तस्वीर अगर मीडिया में आ गई तो उनकी जीरो फीगर गर्ल की इमेज खराब हो सकती है। लेकिन शायद करीना को इस बात का इल्म नहीं है कि मां बनना हर महिला का सुखद पल होता है। ऐसे में करीना को आने वाले पटौदी खानदान के नए वारिस की देखभाल पर ध्यान देना चाहिए ना कि अपनी फिगर पर।

इसे भी पढ़िए :  कमल हासन होंगे 'Bigg Boss' के होस्‍ट, टीवी पर पहली बार आएंगे नजर....