करीना ने कराया गर्भ का लिंग परीक्षण, बेटे की मां बनेंगी करीना

0

सैफ़ अली खान और करीना कपूर खान अपने पहले बच्चे के आने की तैयारी में जुटे हैं। खबर है कि करीना दिसंबर में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। कुछ महीने पहले यह दोनों छुट्टियां मनाने लंदन पहुंचे थे। खबर आई है कि उनका होनेवाला बच्चा लड़का है या लड़की,यह जानने के लिए उन्होंने वहां सेक्स डिटर्मिनेशन टेस्स कराया ।कहा जा रहा हैं की इस टेस्ट में डॉक्टर ने उन्हें यह बताया हैं की उनके घर आनेवाला मेहमान लड़का है। अब करीना अपने इस छोटे नवाब के हेल्थ का पूरा ध्यान रख रहीं हैंऔर इसके लिए वह हेल्दी डायट ले रही हैं।अपने काम को लेकर कमिटेड करीना फिलहाल ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग से पहले कुछ दिनों की छुट्टियों पर हैं। इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी ऩजर आएंगी। मजेदार बात तो यह है कि करीना के किरदार को इस फिल्म में प्रेगनेंट दिखाया जाएगा,जिसमें करीना अपने रियल बेबी बंप के साथ नज़र आएंगी।

इसे भी पढ़िए :  21 साल की उम्र में पता लगा कि मैं लड़की नहीं लड़का हूं, फिर क्या हुआ ? पढ़िए जरूर