कैटरीना कैफ़ की धाकड़ एंट्री, टॉवेल वाली तस्वीर हुई वायरल

0
कैटरीना

नई दिल्ली: फैंस के लंबे इंतजार के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने धमाकेदार एंट्री की है. कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह केवल टॉवेल (तौलिया) में हैं. यह तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है, फिर कैटरीना की एक अलग खूबसूरती दिख रही है. इस तस्वीर को अब तक 402,294 लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही लोग इसपर काफी संख्या में कमेंट भी कर रहे हैं. दो दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर आने वाली कैटरीना कैफ ने अब तक तस्वीरें पोस्ट की हैं. सभी वायरल हो रही हैं. कैटरीना के टॉवेल वाली तस्वीर फैशन फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो ने खींची है. वह अपने टॉवल सीरीज के लिए जाने जाते हैं. इसमें दुनिया की मशहूर मॉडल्स कार्ली क्लॉस, केंडल जेन्नर, सेलेना गोमेज, जीजी हदीद, मिरांडा खेर और केट मॉस तक शामिल हो चुकी हैं. कैट इस सीरीज में शामिल होने वाली 135वीं लड़की हैं. एक अन्य तस्वीर में कैटरीना सो रही हैं. इसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं. आमतौर पर एक्ट्रेस बिना मेकअप के फोटोज शेयर नहीं करतीं, लेकिन कैटरीना ने उन सबसे उलट एकदम सिंपल सा अपना एक फोटो शेयर किया है.

इसे भी पढ़िए :  BJP में शामिल हो सकते हैं अभिनेता अर्जुन रामपाल और जैकी श्रॉफ, UP चुनाव में होंगे स्टार प्रचारक!