शेखर कपूर की बेटी कावेरी ने पहला गाना "डिड यू नो" किया लॉच

0

फिल्म निर्देशक शेखर कपूर और अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी कावेरी ने अपना पहला गाना "डिड यू नो" डिजिटल प्लेटफार्म यूट्यूब पर लांच किया हैं. 15 साल की कावेरी ने इस गाने को खुद ही लिखा है, गाया है और कंपोज भी किया है. गाने के बोल अंग्रेजी में हैं और इसको कावेरी पर ही पिक्चराइज किया गया है. कावेरी 6 साल की उम्र से ही इंडियन और वेस्टर्न क्लासिकल संगीत की शिक्षा ले रही हैं. कावेरी ने अपना पहला गाना सिर्फ 11 साल की उम्र में लिखा था. वही निर्देशक शेखर कपूर का कहना है कि उनकी 15 साल की बेटी कावेरी अपने गीत खुद लिखती हैं और गाती भी हैं, जिसे देखकर उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं। कावेरी शीघ्र ही अपना नया एकल गीत 'डिड यू नो' लॉन्च करेंगी। शेखर ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी नन्ही बेटी को आपकी दुआओं की जरूरत है। 15 साल की उम्र में वह अपने गीत खुद लिखती हैbऔर गाती है। हर बार मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं।'

इसे भी पढ़िए :  पाक कलाकारों को वापस भेजकर क्या मिलेगा?: अनुराग कश्यप