मशहूर गीतकार संतोष आनंद को यूएई में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है। शेख राशिद ऑडिटोरियम में आयोजित ‘जश्न-ए-उर्दू मुशायरा एवं कवि सम्मेलन 2016’ कार्यक्रम के दौरान उन्हें यह सम्मान दिया गया।
अपने संवेदनशील गीतों से कई पीढ़ियों को हंसाने-रुलाने वाले कविह्दय गीतकार संतोष आनंद के बहुत से गीत आज भी लोगों की जुबान पर हैं। मनोज कुमार की फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और राजकपूर की फिल्म ‘प्रेम रोग’ में लिखे गीतों के लिए उन्हें दो बार फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। 77 साल के संतोष आनंद को हाल ही में मुंबई में दादा साहब फाल्के फाउंडेशन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। संतोष आनंद इसके अलावा क्रांति, तिरंगा, उपकार, प्यासा सावन जैसी फिल्मों के लिए गीत लिख चुके हैं। संतोष आनंद ने कुल 26 फिल्मों में 109 गीत लिख चुके हैं।
संतोष आनंद को यूएई में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने पर संगठन के संयोजक व महासचिव अमर आनंद ने खुशी जताई है। संतोष आनंद प्रेस फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PFI) के मुख्य संरक्षक हैं। संतोष अपने इकलौते बेटे संकल्प आनंद की असामयिक निधन के बाद कई दिनों के लिए सदमे में चले गए थे।