लखनऊ : मुलायम-अखिलेश के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव रिबन काटने को लेकर झगड़ पड़े । हुआ ये कि सीएम ऑफिस का उद्घाटन किया जाना था । मुलायम-अखिलेश यादव दोनों वहां मौजूद थे , मुलायम ऑफिस के उद्घाटन के लिए तैयार नहीं हो रहे थे आजम खान मुलायम सिंह को कैंची पकड़ाते रहे , लेकिन मुलायम इनकार करते रहे। आजम खान के मनाने पर भी मुलायम नहीं माने और रिबन काटने से आनाकानी करते रहे। आजम खान ने नेताजी को कैंची पकडाई और अखिलेश ने किसी को बुलाया । इसके बा्द कहीं जाकर मुलायम मानो और सीएम ऑफिस का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि इसे भारत का सबसे स्मार्ट हाईटेक मुख्यमंत्री कार्यालय बताया गया है। इस अवसर पर सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, आज़म खान उपस्थित थे। यह भवन दिखने में विधानसभा के जैसा ही है।
अगले पेज पर देखिए घटना का पूरा वीडियो
































































