आरजेडी सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली। लालू ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुआ कहा कि भाजपा का जमीर मर चुका है। झारखंड में किसानों की हत्या की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की हिटलरशाही, दमनकारी, पूंजीपति व तानाशाही भाजपाई सरकार ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर अनेक निहत्थे किसानों को मौत के घाट उतार दिया।
लालू के जुबानी तरकश से बातों के ऐसे बाण निकले कि भाजपा के दामन को चीरते चले गए। उन्होंने बीजेपी को पूंजीपतियों की गोद में बैठने वाली सरकार बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की जमीन भी ले रही है। फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा है कि गरीब, आदिवासी व वंचित लोगों पर अकारण गोलीबारी कर उन्हें मारा जा रहा है। ताकि ये डर जायें और अपने चहेते पूंजीपतियों को सरकार किसानों की जमीन पर कब्जा दिलवा सके।
दूसरी तरफ, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि रविवार को वे पूरे दिन सीएम के साथ रहे अौर मीडिया में भी आते रहे। सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि सुशील कुमार मोदी को इस पर भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तो करना चाहिए था।