पीडीपी विधायक के घर पर हमला

0
पीडीपी विधायक

श्रीनगर:भाषा: कश्मीर में पीडीपी विधायक के घर पर हमला हुआ है।विरोध प्रदर्शनकारियों ने आज दक्षिण कश्मीर के त्राल के पीडीपी विधायक मुश्ताक अहमद शाह के घर पर हमला कर इमारत की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘त्राल में विरोध प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष हुआ और कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरों से त्राल के विधायक मुश्ताक अहमद शाह के घर पर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने घरों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, हालांकि हमले में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा, ‘‘इलाके में तैनात बलों ने आंसू गैस के कई गोले दागे और घटनास्थल से प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने में सफल रहे।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि त्राल में रूक रूककर संघर्ष जारी हैं।

इसे भी पढ़िए :  ग्रेटर नोएडा: 12वीं के छात्र की मौत मामले में पांच नाइजिरियाई छात्रों पर FIR