महेश भट्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह किस्से-कहानी सुनाने में माहिर हैं और अपने इस काम को बखूबी कर रहे हैं। इलाहाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे महेश भट्ट ने कहा कि नोटबंदी से देश का बुरा हाल है।
महेश भट्ट ने कहा कि गांवों में हालात खासे बदतर हैं। लोगों का पूरा दिन लाइन लगाने में ही बीत रहा है। पैसे न दे पाने की वजह से तमाम फिल्मों की शूटिंग कैंसल करनी पडी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया इस मामले में सच्चाई नहीं दिखा रहा है। लोग कह रहे हैं कि मीडिया सरकार के दबाव में है, इसीलिए सही रिपोर्टिंग कर लोगों की मुश्किल सामने नहीं ला रहा है।
समारोह में मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि वे खुद और देश की जनता ज़्यादती होने पर न तो चुप बैठेगी और न ही उसे बर्दाश्त करेंगे। उनके मुताबिक़ जनता को अपनी परेशानियों के ज़िम्मेदार लोगों से कड़वे सवाल पूछने चाहिए और इसमें पीछे नहीं रहना चाहिए।