‘रईस’ और ‘काबिल’ की रिलीज पर बोलें शाहरुख- काश टल जाता टकराव

0

शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ और रितिक रोशन स्टारर ‘काबिल’ आखिरकार एक साथ रिलीज हो गई। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि इन दोनों फिल्मों के टकराव को टालने की काफी कोशिशें की गई थीं, मगर बॉक्स ऑफिस पर क्लैश टल नहीं पाया। अब दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को उनकी फिल्मों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाक में भारतीय फिल्मों का बैन नहीं झेल पा रहे सिनेमाघर, रिलीज की योजना

रितिक रोशन ने शाहरुख खान के नाम एक ट्वीट कर कहा था, ‘डियर शाहरुख खान! मुझे यकीन है कि ‘रईस’ के साथ आज आप एक बार फिर एक मेंटर की तरह मुझे दोबारा प्रेरित करेंगे और मुझे उम्मीद है कि एक स्टूडेंट के नाते ‘काबिल’ के जरिए आपको मुझ पर गर्व होगा।’ इसके जवाब में शाहरुख ने भी रितिक को ट्वीट कर कहा, ‘रितिक! काश कि दोनों फिल्में का टकराव टल जाता। आपको, यामी गौतम को, आपके पिता (राकेश रोशन) को और संजय गुप्ता (‘काबिल’ के निर्देशक) को मेरा प्यार। ‘काबिल’ शानदार फिल्म साबित होगी।’

शाहरुख के ट्वीट पर रितिक ने एक बार फिर जवाब देते हुए लिखा, ‘एक गुरु के रूप में शाहरुख की फिल्म उन्हें जरूर प्रेरणा देगी।’ गौरतलब है कि ‘रईस’ गुजरात में शराबबंदी की पृष्ठभूमि पर बनी है, जबकि ‘काबिल’ एक ब्लाइंड कपल की प्रेम कहानी पर आधारित है।

इसे भी पढ़िए :  प्रियंका चोपड़ा को भी चाहिए जियो सिम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फॉर्म