अमेरिका की कोर्ट ने भी माना, एक से ज्यादा शादियां ठीक नहीं

0
अमेरिका

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने एक व्यक्ति और उसकी चार पत्नियों की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता एक रियलिटी टीवी शो से संबद्ध स्टार हैं और उन्होंने राज्य यूटा में बहुविवाह पर प्रतिबंध को चुनौती दी है।

कोडी ब्राउन नाम के शख्स ने कानूनी तौर पर विवाह मैरी से किया है लेकिन वह जानेले, क्रिस्टीन और रोबिन के साथ भी रहता है। वह एक छोटे से रूढ़िवादी धार्मिक समूह का सदस्य है जिसमें बहुविवाह मूलभूत मान्यताओं का हिस्सा है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका: US कांग्रेस से ओबामा को झटका, पहली बार रद्द हुआ वीटो

यूटा में बहुविवाह पर पाबंदी के खिलाफ ब्राउन और उसकी पत्नियों ने अदालतों में सात साल तक कानूनी लड़ाई लड़ी है और इसे अभिव्यक्ति तथा धार्मिक स्वतंत्रता का हनन बताया है। वे ‘सिस्टर वाइफ्स’ नामक शो में कलाकार हैं।

इसे भी पढ़िए :  सिर्फ़ 3 बम से पूरी दुनिया बर्बाद कर सकता है नॉर्थ कोरिया

दिसंबर 2013 में एक संघीय अदालत ने ब्राउन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा था कि बहुविवाह के खिलाफ यूटा का कानून गैर संवैधानिक है। लेकिन वर्ष 2016 में अपील अदालत ने इस फैसले को पलट दिया था।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा ने फिर दिखाई दरियादिली, परेशान महिला के बेटे को वीजा दिलाने के लिए आईं आगे

वाशिंगटन में सुप्रीम कोर्ट ने कल इस मामले को सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया जिस वजह से अभी अपीली अदालत का फैसला ही कायम माना जाएगा।