अब अमेरिका में भी होगा सूर्य नमस्कार

0
अमेरिका
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

भारत में भले ही सूर्य नमस्कार को लेकर राजनीति चल रही हो लोकिन अमेरिका की कांग्रेस ने इससे होने वाली फायदे को समझते हुए इसे मान्यता दे दी है। सूर्य नमस्कार यज्ञ या ‘हेल्थ फॉर ह्यूमेनिटी योगाथन’ को इसके 10वें सालगिरह के मौके पर अमेरिकी कांग्रेस में मान्यता मिल गई है। इलिनॉयस के सांसद बिल फोस्टर ने सदन में कहा, ”माननीय अध्यक्ष, मैं यहां हिंदू स्वयंसेवक संघ के 10वें ‘हेल्थ फॉर ह्यूमेनिटी योगाथन’ या ‘सूर्य नमस्कार यज्ञ’ को मान्यता देने के लिए खड़ा हूं।”

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में चलता रहेगा ‘कोर्ट मॉर्शल’, नेशनल असेंबली में विधेयक हुआ पास

फोस्टर ने कहा, ”सूर्य नमस्कार सामान्य रूप से 10 चरणों वाली योग मुद्रा है जिसमें आसानी से सांस लेने की तकनीक सिखाई जाती है जो कि शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को काफी लाभ पहुंचाता है।”

इसे भी पढ़िए :  भारत के बाद ईरान ने किया पाकिस्तान पर हमला, दागे कई मोर्टार

उन्होंने कहा कि हर साल दुनिया भर में हिंदू 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाते हैं, इस दिन को मौसम के बदलाव के रूप में देखा जाता है क्योंकि सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। इस अवसर पर 14 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक हिंदू स्वयंसेवक संघ ‘योग फॉर हेल्थ’, ‘हेल्थ फॉर ह्यूमेनिटी योगाथन’ का आयोजन करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के अखबार ने दिखाया पाक को आइऩा! अपने अंदर झांकने और छवि बदलने की दी सलाह

फोस्टर ने कहा कि इस 16 दिवसीय कार्यक्रम में योग के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी और स्वस्थ तन और मन को पाने में इसके लाभों के बारे में बताया जाएगा।