चमत्कार! बिना पता लिखे सही ठिकाने पर पहुंची चिट्ठी, पढ़िए कैसे ?

0
चमत्कार

कई बार चिट्ठी पोस्ट करते वक्त हमें सही पते का खास ख्याल रखना पड़ता है। ज़रा सा पता गलत होते ही चिट्ठी वापस हमारे पास आ जाती है। लेकिन ऐसा चमत्कार कभी न देखा और ना सुना होगा कि बिना एड्रेस के कोई लेटर कभी अपनी मंजिल तक पहुंचा हो। क्या आपने कभी सोचा है कि बिना पता लिखे कोई चिट्ठी सही ठिकाने पर पहुंच जाए, वो भी महज़ एक काल्पनिक नक्शे के दम पर। लेकिन ऐसा चमत्कार हुुआ है और ये दिलचस्प घटना घटी है आईसलैंड में, जहां चिट्ठी भेजने वाले ने लिफाफे पर एक नक्शा बना दिया और इस नक्शे के बूते चिट्ठी सही ठिकाने पर जा पहुंची।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान विधानसभा ने हिन्दू नेता को शपथ दिलाने से किया इनकार

बीबीसी हिंदी की खबर के मुताबिक ये मामला आईसलैंड का है, जहां रेबेका कैथरीन कादू ऑस्टेनफ़ेल्ड उस वक़्त हैरान रह गईं जब उन्हें आईसलैंड के पश्चिमी शहर बूदाडाला के नज़दीक घोड़े के फार्म पर एक पत्र मिला। वह वहां अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती हैं।

इस पत्र में डाक पते और पाने वाले की नाम की जगह भेजने वाले ने हाथ से एक नक्शा बनाया गया था। भेजने वाले ने ये नक्शा अपने विश्वास के आधार पर बनाया था। इस पत्र के पते की जगह अंग्रेजी में लिखा थाः “देश: आईसलैंड, शहर: बूदाडाला, नामः एक घोड़े का फार्म डेनिस जोड़ा और तीन बच्चों और बहुत सारी भेड़ों के साथ!”

इसे भी पढ़िए :  सीरिया के इदलिब पर हवाई हमले में 24 की मौत

भेजने वाले ने पत्र पाने वाले के पते के लिए आगे एक और संकेत भी दिया थाः “यह डेनिस महिला बूदाडाला की सुपर बाज़ार में काम करती हैं।” ये पत्र आईसलैंड की राजधानी रिकयाविक से एक पर्यटक ने लिखा और भेजा था जो फार्म में रूका था लेकिन संभवतः वह पता नहीं जानता था।

इसे भी पढ़िए :  खौफ का खात्मा! ड्रोन हमले में मारा गया पेशावर का पापी

और, आश्चर्यजनक तरीक़े से, ये सहीं जगह पहुंचा था। ये चमत्कार इस साल मार्च में हुई थी। और मई तक इसके बारे में ख़बर नहीं थी जब तक कि आईसलैंड की स्थानीय वेबसाइट सकेससिहॉर्न पर इस नोट से “आईसलैंड में कुछ भी संभव है” ये कहानी पोस्ट की गई। इसके बाद से ये कहानी लिफ़ाफ़े की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।