खुशखबरी! BSNL लाया है 249 में अनलिमिटेड वायरलाइन ब्रॉडबैंड प्लान

0
BSNL

BSNL कंपनी अपनी खोइ हुई छवि को वापस लाने और मार्केट में अपने बिगड़े हुए वर्चस्व को सुधारने में जुटी है जिसके तहत कंपनी ने पहले तो रात लैंडलाइन यूजर्स को रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक फ्री कॉलिंग मुहैया कराई उसके बाद इसमें इजाफा करते हुए हर रविवार 24 घंटे फ्री कॉलिंग भी देना शुरू कर दिया और अब एक महीने में 300 जीबी तक डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डेटा लागत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम करने का नया ओफर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  रिजर्व बैंक ने केवाईसी और मनीलांड्रिंग कानून के उल्लंघन करने वाले चार सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया

BSNL

कंपनी के अनुसार नौ सितंबर को ‘बी बी 249’ प्लान पेश करेगी। जिसमें ग्राहकों को डेटा लिमिट की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और वो 2 एमबीपीएस की स्पीड से जितना मर्ज़ी ब्रॉडबैंड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा

कंपनी के अनुसार,  ‘अगर ग्राहक इस प्लान को लगातार एक महीने इस्तेमाल करते हैं तो वे 249 रुपये में 300 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह से प्रति जीबी डेटा डाउनलोड की कीमत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम रहेगी।’

इसे भी पढ़िए :  इस नेतापुत्र से BSNL भी हार मान गया