पाकिस्तान लोग अपने ही देश में खुद को सुरक्षित महसूस ना करने के चलते दूसरे देश को पालना करने लगे हैं। दरअसल पाक सेना की तरफ से अफगानिस्तान से सटी सीमा पर आतंकियों के खिलाफ ‘जर्ब-ए-अज्ब’ अभियान चलाया है। जिसमें हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। उत्तरी वज़ीरिस्तान में चलाये जा रहे इस अभियान के चलते हजारों लोग अफगान को पलायन कर गए हैं। उन्होने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान किसी भी तरह उन्हें खत्म करने में लगा है।
पाक सेना कि तरफ से किए जा रहे इन हमलों के चलते ये पश्तून अफगान में शरण लेने को मजबूर हैं उनका आरोप है कि इन हमलों में उनकी संपत्ति और मवेशियों को भी खासा नुकसान भी खासा नुकसान हो रहा है। इन लोगों का आरोप है की पाकिस्तान पिछले 40 सालों से इस जंग को उन पर थोप रहा है।
ANI EXCLUSIVE: Thousands of Pakistani Pashtuns sought shelter in Khost (Afghanistan) after Pak Army and Air Force carried out attack on them pic.twitter.com/aAxYxO6YLJ
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016
अगली स्लाइड पर पढ़ें पूरी खबर