अफगानिस्तान में शरण लेने पहुंचे इन पश्तूनों ने बताया कि, ‘पाकिस्तानी सरकार ने बिना किसी चेतावनी के अचानक से बमबारी करवा दी। हमने नहीं बताया गया कि क्या करना है और कहां जाना है। सेना और पंजाबियों ने हमें प्रताड़ित किया।’
पाक सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए एक शरणार्थी ने कहा, ‘आप लोग यह अच्छे से जानते हो कि ये कथित आतंकी कहां छिपे हैं और कहां से ऑपरेट कर रहे हैं। वे इस्लामाबाद और कराची में छिपे हुए हैं। वजीरिस्तान के लोग कभी आतंकियों के पक्षधर नहीं रहे हैं। हमने कभी उनको शरण नहीं दी। हम किसी किस्म की आतंकी गतिविधियों का समर्थन नहीं करते। पाकिस्तान किसी न किसी बहाने हमें तबाह करने के बारे में सोच रहा है। यह जंग हमारे ऊपर चालीस साल पहले थोपी गई। पाकिस्तान कभी अमेरिका से जंग लड़ता है तो कभी अपने पड़ोसियों के साथ।’
ANI EXCLUSIVE: Thousands of Pakistani Pashtuns fled to Khost (Afghanistan) after Pakistani Army and Air Force carried out attack on them pic.twitter.com/duLGNhhNxU
— ANI (@ANI_news) October 15, 2016