सनी लियोनी और उनके पति का परिवार बढ़ गया है। इनकी जिंदगी में एक बच्ची आ गई है। सनी मां बन गई हैं। सनी ने एक बेटी को गोद लिया है। यह बच्ची महाराष्ट्र के लातूर की है। इसका ऑफिशियल नाम निशा कौर वेबर है। मां बनने की बात को लेकर हाल ही में सनी लियोनी ने अपने मन की बात शेयर की थी।