अक्षय की इस फिल्म में दिखाई देंगी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा

0

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है लेकिन ये डेब्यू वो एक्ट्रेस के तौर पर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर करेंगी। बाताया जा रहा है कि ईशा जल्द ही अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ को करण जौहर को साथ प्रोड्यूस करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  ‘मोदी जी का जलवा है, अब खान सुपरस्टार डर से ईद मुबारक नहीं कहते, हो सकता है खान बदलकर…’

सूत्रों की मानें तो ईशा ने अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक करन जौहर और रेशमा शेट्टी के साथ 29 अगस्त को हुई मुलाकात में एक प्रॉजेक्ट पर बात की और उसके बाद करन के साथ बतौर को-प्रड्यूसर उसमें पैसा लगाने का मन बनाया है। यह प्रॉजेक्ट 1897 में हुई एक लड़ाई पर आधारित फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ है। बता दें, राजकुमार संतोषी और अजय देवगन भी इसी पर आधारित फिल्म बना रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अजय देवगन ने टेप जारी कर दिया सबूत, कहा - करण जौहर और KRK ‘शिवाय’ को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं

Click here to read more>>
Source: ZEE NEWS