तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ के लिए गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मुथूट फिनकॉर्प ने अभिनेता का चेहरा उभार कर चांदी के सिक्कों पर पेश किया है। यह पहली बार है जब चांदी सिक्कों पर किसी अभिनेता की फोटो छपी हो। इन सिक्कों को बनाने और इसकी पब्लिसिटी में कम्पनी ने करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं । मुथूट के सीईओ केयुर शाह ने बताया कि ‘ये चांदी के सिक्के फिल्म कबाली के रिलीज होने के एक दिन पहले से बाज़ार में उतारे जाएंगे। ये सिक्के 5 ग्राम, 10 ग्राम, 10 ग्राम और 20 ग्राम में उपलब्ध होंगे जिनकी कीमत 300 रुपये की कीमत से 1,400 रुपये तक होगी।’