ट्रंप की वाइफ की होटनेस पर बॉलीवुड भी हुआ फिदा, कहा- चाची तो गज़ब है

0
ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति इलेक्शन में जीत हासिल कर डोनाल्ड ट्रंप 45वें राष्ट्रपति बनने वाले हैं। उनकी इस जीत पर कुछ कुछ लोग खुश हैं तो कुछ को उनकी जीत पर दुखी थे। उनको बॉलीवुड और हॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने बधाई दी है। कई सिलेब्स के रिएक्शंस आए, लेकिन बॉलिवुड वालों पर डॉनल्ड की पत्नी मेलानिया ट्रंप के हुस्न का जादू खूब चला।

रामगोपाल वर्मा और कमाल आर. खान ने मेलानिया के हॉट अंदाज पर ट्वीट किए। 46 साल की मेलानिया मॉडल रह चुकी हैं। इलेक्शन से पहले उनके अतीत को लेकर भी काफी बयानबाजी हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  लड़कियों पर 'रिवर्स साइकॉलजी' काम करती है : वरुण धवन

रामू ने मेलानिया की तुलना एक्स फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा से कर डाली। उन्होंने लिखा, ‘किन्हीं वजहों से मुझे पिछली फर्स्ट लेडी की तुलना में मौजूदा वाली अच्छी लगती है। उन्होंने दोनों इनकी फोटोज भी पोस्ट कीं, जिनमें मेलानिया हॉट पोज़ में नजर आ रही हैं।

रामू ने यह भी लिखा, ‘जॉर्ज वाशिंगटन से लेकर अब तक के प्रेजिडेंट्स की बात करें तो अमेरिका को सबसे सुंदर फर्स्ट लेडी मिली है।’

वहीं, केआरके ने भी मेलानिया की हॉट फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दोस्तों चाचा कैसे भी हों, लेकिन बाय गॉड की कसम, चाची तो गजब है!’

चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद विरोधियों ने उनकी ग्लैमरस पत्नी मेलानिया की भद्दी तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट करनी शुरू कर दीं।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर फिर घिरे रामगोपाल वर्मा, सानिया मिर्ज़ा की 'अंजरवेयर' वाली फोटो की पोस्ट