एडिटिंग के लिए भी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।इस फिल्म के इंटरनेशनल वर्जन में कोई म्यूजिक नहीं बल्कि है बल्कि जो सिनेमाघरों में रिलीज होगी उसमें गाने भी होंगे। ये फिल्म जल्द ही तेलुगू में ‘विचाराना’ नाम से रिलीज होगी।
अगली स्लाईड में देखिए फिल्म का प्रीमियर।