2015 में 72वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया था जहां पर इसने एमनेस्टी इंटरनेशनल इटैलिया अवॉर्ड भी जीता।इस फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है जिसमें ‘उड़ता पंजाब’, ‘तिथि’, ‘सैरट’, ‘नीरजा’, शाहरूख खान की ‘फैन’, सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ और अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ है।
अगली स्लाईड में देखिए फिल्म का प्रोड्यूसर कौन।