इस फिल्म के प्रोड्यूसर तमिल सुपरस्टार धनुष हैं। धनुष ने इस फिल्म को अपनी कंपनी वुंडरबार फिल्म्स द्वारा रिलीज किया है।वेत्रिमारन इसके लेखक और निर्देशक हैं। फिल्म में दिनेश रवि, समुतिराकनी, अजय घोष, किशोर, आनंदी और आदुकलाम मुरूगदोस मुख्य भूमिकाओं में है।
अगली स्लाईड में देखिए इसकी एक झलक।