सरकार ने किया स्पष्ट, पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध की कोई योजना नहीं

0
नेटवर्क 18

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार(23 नवंबर) को स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की वजह से पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है।

लोकसभा में यूपी के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ, आर ध्रुवनारायण और नित्यानंद राय के सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने यह स्पष्ट किया।

इसे भी पढ़िए :  सलमान ने कहा 'बार बार देखो' फ्रीकी अली', वीडियो वायरल

सवाल किया गया था कि क्या सरकार का कश्मीर में सैन्य अड्डों पर एक के बाद एक आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की कोई योजना है।

इसे भी पढ़िए :  गुमराह करने वाले विज्ञापनों को रोकने के लिए नया कानून लाएगी सरकार

गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना समेत कई पक्षों ने फिल्मकार करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की भूमिका का विरोध करते हुए इसके रिलीज को रोकने की चेतावनी दी थी। हालांकि बाद में सुलह के बाद फिल्म रिलीज हो गई।

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस 10 में स्वामी का फिर हंगामा, इस बार बाथरूम का दरवाजा तोड़ा