अजय-इलियाना ‘रश्‍क-ए-कमर’ से लगाएंगे आग

0
Ajay
अजय-इलियाना 'रश्‍क-ए-कमर' से लगाएंगे आग

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘बादशाहो’ का नया लुक आया सामने। इस पोस्टर में अजय और इलियाना काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर फिल्म के पहले गाने का है, जिसे रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म का पहला गाना मशहूर गायक नुसरत फ़तेह अली खान का पॉपुलर सांग ‘मेरे रश्के कमर’ का रीमेक होगा।इस बात की जानकारी खुद फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन ने दी है।


इसे भी पढ़िए :  मनोज तिवारी के बाद कपिल ने अजय देवगन को भी किया निराश, कपिल नहीं आए ‘द कपिल शर्मा’ के सेट पर
Click here to read more>>
Source: amar ujala