पाकिस्तान में काफी प्यार मिल रहा है : सारा खान

0
पाकिस्तान में काफी प्यार मिल रहा है : सारा खान

भारतीय टीवी और रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सारा खान इन दिनों पाकिस्तानी टीवी शोज में व्यस्त है। पाकिस्ताोनी शो ‘लेकिन’ की शूटिंग खत्म कर हाल हीं में भारत लौटीं सारा ने अपने पाकिस्तान के कुछ अनुभव शेयर किए है। सारा पिछले कुछ समय से लगातार भारत और पाकिस्तान में सफर कर रही है और उनका दावा है कि उन्हें पाकिस्तान में काफी प्याार भी मिल रहा है। सारा ने अपने इस इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्ताान में उनके साथ काम करने वाले कलाकार काफी अच्छे है और उनका पूरा ध्यान रखते है।

पाकिस्तान में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए सारा खान ने मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में बताया,”अपनी शूटिंग के बाद मैं होटल में नीचे लॉबी की तरफ ऐसे ही अपने कैजुअल ड्रेस में चली गई। मैंने शॉर्ट्स पहन रखे थे। लेकिन चीजें बहुत अलग थीं। लॉबी में खड़े कई लोग मेरे कपड़ों को देखकर शॉक्ड नजर आए। तभी मुझे किसी ने कहा कि यहां लोग अक्संर शॉर्ट्स पहनने से बचते है। यह सुनते ही मैं वापिस अपने कमरे की तरफ गई और तुरंत कपड़े बदलकर वापिस आई।’

Why so serious 😜 #ssarakhan #sundaying #haveagreatday #😘😘😘😘😘

A post shared by sara khan (@ssarakhan) on

सारा खान टीवी का जाना-पहचाना चेहरा तो है ही इसके अलावा बिग बॉस में भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वे ससुराल सिमर का और शास्त्री सिस्टर्स जैसे सीरियल में नजर आई थीं। सारा खान जल्दी ही टीवी सीरियल ‘बकुला बुआ का भूत’ में भी नजर आएंगी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को ‘पख्तून’ और ‘बलूच’ क्षेत्र से भी हाथ धोना पड़ेगा: कैलाश विजयवर्गीय

Click here to read more>>
Source: ndtv india