जापान से आए प्रधानमंत्री शिंजो आबे का अहमदाबाद में जोरदार स्वागत हुआ हैं। आबे को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद स्वागत किया। लेकिन इस बार का दौरा न सिर्फ शिंजो आबे के लिए बल्कि भारत के लिए बेहद खास है।इस बार वो भारत को बुलेट ट्रेन की सौगात देंगे।
रोड शो में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनकी पत्नी ने भारतीय ड्रेस पहनी हुई है। एयरपोर्ट पर सड़कों के किनारे आम लोग जापान और भारत का झंडा लिए खड़े हैं। जापान के पीएम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जा रहा है। 29 राज्यों की झांकियां सजी हैं जहां लोक नित्य और संगीत का नजारा है ।जापान के प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है जापान के पीएम शिंजो आबे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे, पीएम नरेंद्र मोदी खुद स्वागत के लिए आए।