बॉलीवुड में कौन है परिणीति चोपड़ा की सबसे बड़ी दुश्मन ?

0

बॉलीवुड में जिस तरह बातों-बातों में दोस्ती हो जाती है, ठीक उसी तरह बातों-बातों में बात इस कदर बिगड़ जाती है कि लोग एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन जाते हैं। ऐसे ही एक ‘दुश्मन’ से इन दिनों एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बेहद परेशान हैं। और उनकी परेशानी की वजह से उनका एक फिल्म से बाहर निकाला जाना।

इसे भी पढ़िए :  प्रत्यूषा की शॉर्ट फिल्म की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक, 1 अप्रैल को होनी थी रिलीज

दरअसल परिणीति चोपड़ा महेश बाबू की आने वाले तमिल-तेलुगू फ़िल्म में नज़र आने वाली थी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि परिणीती को यारियां फ़िल्म की एक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह ने रिपलेस कर दिया है । हालांकि फ़िल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है । फ़िल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया,परिणीती ने फिल्म छोड़ दी है। इसकी असली वजह अभी पता नहीं है. निर्माताओं ने उनकी जगह राकुल को लिया है। वह पहले ही टेस्ट शूट कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  बॉलिवुड को तगड़ा झटका! इमरान हाशमी की फिल्म 'राज रिबूट' रिलीज से पहले लीक

फिलहाल बातचीत चल रही है.' फ़िल्म करीब 90 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। ए. आर . मुरुगदोस द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी।

इसे भी पढ़िए :  दीपिका पादुकोण के पति बनेंगे शाहिद