गौरी लंकेश हत्या को लेकर ट्रोल हुए एआर रहमान, यूजर्स ने कहा- ‘पाकिस्तान जाओ’

0

मशहूर संगीतकार एआर रहमान के लिए पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर कमेंट करना मुसीबत बन गया। देशप्रेम से भरपूर ‘मां तुझे सलाम’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे संगीत रचने वाले रहमान ने कहा था कि अगर सोशल एक्टिविस्ट गौरी शंकर की हत्या जैसी घटनाएं होती रहेंगी, तो ये उनका भारत नहीं हो सकता। इस कमेंट के बाद गायक रहमान को सोशल मीडिया पर लोगों की कई बुरी बातों का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने ट्वीट कर उन्हें पाकिस्तान जाने को कह दिया। वहीं कुछ लोगों ने रहमान को गौरी लंकेश के मामले से दूर रहने की नसीहत दे डाली।

इसे भी पढ़िए :  फिर विवाद में कपिल शर्मा, अब लगा ‘जोक’ चोरी का आरोप
Click here to read more>>
Source: Eenadu India