राहुल राज सिंह की सफाई, प्रत्‍यूषा के पिता ने ही उसे बताया था ‘वेश्‍या’

0
प्रत्युषा

टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ की मशहूर टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की खुदखशी की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। कई महीने बीत जाने के बाद कल एक ऑडियो सामने आया जिसमें प्रत्यूषा की मौत से पहले बॉयफ्रेंड राहुल राज और उनके बीच की बातें सामने आई हैं। लगभग तीन मिनट की इस कॉल से साफ पता लगता है कि प्रत्यूषा बनर्जी को राहुल राज ने वेश्यावृत्ति की दुनिया में ढकेल दिया था जिससे वे बेहद दुखी थीं।

इसे भी पढ़िए :  जानें क्यों केआरके ने अक्षय कुमार से कहा- ‘जय हिंद नहीं आप जय कनाडा बोलो’

जिसके बाद अब प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज ने उनके पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रत्युषा के पिता ने उन्हें वेश्या कहा था। प्रत्युषा को प्रॉस्टिट्यूशन के काम में धकेलना वाले आरोप मामले में सफाई देते हुए राहुल ने कहा कि मामला बॉम्बे हाइकोर्ट में है और चार्जशीट भी फाइल हो गई है। राहुल ने कहा मुझ पर लगाए जा रहे, सभी आरोप गलत हैं। इसके अलावा आप चार्जशीट देखेंगे, तो आपको यकीन हो जाएगा कि मुझ पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमिताभ बच्चन ऐसे बांटेंगे अपनी जायदाद, अभिषेक को मिलेगा सिर्फ इतना हिस्सा