सबके दिलो पर राज करने वाले टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली का आज हैं जन्मदिन। विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रेम कोहली और माँ का नाम सरोज कोहली है। विराट कोहली के पिता एक क्रिमिनल वकील थे और माँ एक गृहणी है। विराट कोहली अपने परिवार में सबसे छोटे है और उनके एक बड़ा भाई विकास और बड़ी बहन भावना है।
विराट जब केवल तीन साल के थे तब से उन्होंने क्रिकेट का बल्ला उठाकर घुमाना शुरू कर दिया था और वो अपने पिता को बॉल करने के लिए कहते थे। शायद तभी से उनके पिता को विराट की प्रतीभा का अनुमान लग गया था की उसको भविष्य में किस राह पर जाना है।
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा विश्व भारती पब्लिक स्कूल से ली थी। 1998 में West Delhi Cricket Academy का निर्माण हुआ और केवल नौ वर्ष के विराट को सबसे पहले क्रिकेट से जुड़ने का अबसर इस अकादमी से मिला था।विराट के पिता को विराट की प्रतिभा का तो पता था लेकिन वो उसे एक दिशा नही दे पा रहे थे।
अगली स्लाइड में पढ़िए विराट के करियर शुरूआत।