सीओए ने अपनी पांचवी सालाना रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में सीओए ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सीओए ने बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा खर्चा सार्वजनिक कर दिया है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी की ओर से वित्त वर्ष 2015-16, 2016-17 और इस साल अप्रैल से जून तक किए गए खर्चो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।