ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला जारी है। आज एचडीएफसी बैंक ने 50 लाख रुपये से कम के जमा पर ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती की। बैंक ने 50 लाख रुपये तक के बचत खाते में जमा पर ब्याज दर 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है। हालांकि 50 लाख से ऊपर के जमा पर ब्याज दर 4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। नई ब्याज दरें 19 अगस्त से लागू की जाएंगी। वही येस बैंक ने बचत खाता पर ब्याज दर एक फीसदी घटायी है। येस बैंक ने एक लाख रुपये से कम राशि जमा रखने वाले बचत खाताओं पर ब्याज की दर एक फीसदी कम कर पांच फीसदी कर दी है। बैंक ने कहा कि एक लाख रुपये से अधिक लेकिन एक करोड़ रुपये से कम राशि जमा रखने पर वह 6 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा।